बंदर को केला, गुड़ और चना खिलाने से क्या होता है?
बंदर: यदि आपको मंगल के अशुभ प्रभाव के कारण गुस्सा अधिक आ रहा है। भाई से विचार नहीं मिलते,चोट आदि की संभावना रहती है तो मंगलवार को गुड़ और चना अथवा केला बंदरों को खिला कर उपरोक्त समस्याओं से मुक्ति पा सकेंगे।