पितृ पक्ष के पावन अवसर पर अपने पितरों के कल्याणार्थ भव्य श्रीमद्भागवत कथा एवं ऋषिकेश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है आप श्री भी इस पावन कथा मे यजमान, पोथी यजमान, उत्सव यजमान बनकर इस पुनीत कार्य में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते है ।।
दिनाँक :- 15 सितम्बर 2022 से 21 सितम्बर 2022 तक
॥ मुख्य कार्यक्रम ॥
प्रतिदिन प्रातः योग शिविर ,
ध्यान शिविर,
माँ गंगा की भव्य आरती,
कथा प्रवचन ,
ऋषिकेश भ्रमण ,
मंदिर दर्शन ।
॥ ऋषिकेश के मुख्य दार्शनिक स्थल ॥
नीलकंठ महादेव मंदिर , त्रयंवकेश्वर मन्दिर, भूतनाथ महादेव मंदिर,त्रिवेणी घाट,राम झूला, लक्ष्मण झूला, जानकी झूला, स्वर्गाश्रम ,परमार्थ घाट, कुंजापुरी देवी मन्दिर, रघुनाथ जी मन्दिर, लक्ष्मण जी महाराज मंदिर, शत्रुघ्न जी मन्दिर, प्रसिद्ध हनुमान मन्दिर आदि के दर्शन करने का सौभाग्य भी आपको प्राप्त होगा ।
॥ आज ही अपना पंजीयन कराए ॥
सेवा :- 5100 ( आश्रम की व्यवस्था अनुसार रहना )
सेवा-7,100 प्रति व्यक्ति (डीलक्स कमरा जिसमें दो भक्त रहेंगे )
सेवा -11,000 प्रति व्यक्ति (स्पेशल डीलक्स कमरा जिसमे दो भक्त रहेंगे)
पोथी यजमान सेवा – 15,000 ( घर बैठें अपने पितरों के निमित्त पोथी रखवाने एवं मूल पाठ कराने हेतु )
पोथी यजमान सेवा- 21,000 ( दो भक्तो की सम्पूर्ण व्यवस्था ) ( कथा मे सम्लित होकर पितरों के निमित्त पोथी रखवाने एवं मूल पाठ कराने हेतु )
उत्सव यजमान सेवा- 31,000 ( दो भक्तो की सम्पूर्ण व्यवस्था )
मुख्य यजमान सेवा -51,000 ( चार भक्तो की सम्पूर्ण व्यवस्था )
सूचना :-
दी गई सभी सेवाओं में ट्रस्ट के द्वारा सभी भक्तो के लिए रुकने एवं दोनो समय के भोजन, नाश्ता, चाय की उचित व्यवस्था की जाएगी ।
भक्तो को ऋषिकेश स्वयं के साधन एवं किराए से पहुंचना होगा । और यदि ट्रस्ट के द्वारा आप जाना चाहे तो उसका सम्पूर्ण किराया आपको भुगतान करना होगा ।
5 वर्ष तक के बच्चों का कोई शुल्क नहीं है , 5 से 14 वर्ष तक के बच्चों का आधा और 14 वर्ष से बड़े बच्चों का पूर्ण शुल्क देना होगा।
अपने सामान की स्वयं रक्षा करें। कीमती आभूषण इत्यादि पहन कर ना आये ।
यदि आप यात्रा मे मंदिर इत्यादि के दर्शन के लिये जाते है तो किराया खर्चा आपको अलग से देना होगा।