Guru Grah Seva Dham

Membership Terms and Conditions

गुरु गृह सेवाधाम सदस्यता ग्रहण करने के लाभांश

1- ट्रस्ट के सदस्य बनने के बाद आपको एक पहचान पत्र दिया जाएगा तथा आपको ट्रस्ट के कार्यक्रमों में विशेष रूप से आमंत्रित किया जायेगा।

2- ट्रस्ट के सदस्य बनने के बाद आपको Call, Massage, या Mail के द्वारा प्रत्येक कार्यक्रम की पूर्व सूचना दी जाएगी तथा भक्ति के नये-नये आध्यात्मिक विचार एवं जीवन जीने की नई-नई कलाओं से अवगत कराया जाएगा।

3-जिन्दगी में तरक्की करने के समय-समय पर नये-नये उपाय तथा गूण रहस्य बताए जाएंगे।

4- ट्रस्ट के सदस्य बनने के बाद आपकी व्यक्तिगत समस्याओं के निदान हेतु आपकी कुण्डली का विश्लेषण निकाला जाएगा।
जिससे यदि आप पितृ दोष , गृह क्लेश, अशांति , आर्थिक कष्ट , कारोबार में रूकावट , कोई बुरा साया जैसी आदि से समस्याओं से पीड़ित हों तो ट्रस्ट आपके साथ एक परिवार कि भाँति आपकी सभी समस्याओं का निदान करे।

5- यदि आप अपने घर में या बाहर कोई भी धार्मिक अनुष्ठान ट्रस्ट के माध्यम से कराना चाहेंगे तो ट्रस्ट के द्वारा आपके यहां विद्वान व कर्मनिष्ठ ब्राह्माण भेजकर आपका अनुष्ठान सम्पन्न कराया जाएगा ।

6- यदि आप अपने घर में या बाहर महाराज जी का कार्यक्रम कराना चाहेंगे तो अन्य सभी जगहों के कार्यक्रम निरस्त करके पहले आपके यहाँ कार्यक्रम किया जाएगा।

7-ट्रस्ट द्वारा समय समय पर सदस्यों के बालक एवं बालिकाओं को सदाचारी , आज्ञाकारी एवं संस्कारवान बनाने के लिये महाराज जी द्वारा विशेष सेमिनार का आयोजन किया जायेगा, और यह आयोजन ट्रस्ट के सदस्यों के लिए निःशुल्क रहेगा ।

8- यह ट्रस्ट, ट्रस्ट न होकर हम सभी का एक संगठित एवं सुसज्जित परिवार है। इसके प्रत्येक सदस्य को आवश्यकता पड़ने पर परिवार के दूसरे सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से मिलने का प्रावधान रहेगा ।