🙂जैसा कि आप जानते हैं कि भारत ने सदैव आध्यात्मिक , सामाजिक ,राजनैतिक एवं आर्थिक स्थिति में सम्पूर्ण विश्व को पीछॆ छोड़ा है।
लेकिन जब भी भारत को बाहरी आक्रांताओं ने तोड़ने य़ा लूटने कि कोशिश की है तो उसमें एक ही हथियार का प्रयाग हुआ है ;
‘आपसी फ़ूट ‘ कभी रंग के नाम पर ,कभी जाती के नाम पर तो कभी धर्म के नाम पर हम आपस में ही लड़े जा रहे हैं।
इसी का फायदा बाहरी आक्रांताओं ने उठाया और नीति बनाई ” फ़ूट डालो शासन करो ” और आज बहुत से धन एवं पद के लोभी इसी नीति का फिर से प्रयोग करके एक बार फिर भारत को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
🛕अब समय आ गया है, उन सभी पद ,सत्ता एवं धन के लुटेरों को मुंहतोड़ जवाब देने का।
आइए ! अब हम सब ज़ाती , धर्म , वर्ण का भेद भूल कर एक हो जाएं जिससे पुनः कोई लुटेरा हमें लूट ना पाए।
♦️हम सब का हो एक ही नारा।
सनातन है धर्म हमारा ॥♦️
🙏🏻आप श्री भी ” हम हैं सनातनी ” अभियान का हिस्सा बनें एवं भारत को पुनः विश्व गुरू बनाने एवं नये भारत के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएं ॥