Guru Grah Seva Dham

Risikesh Yatra

॥ ऋषिकेश यात्रा ॥ ।। पितृ पक्ष के पावन अवसर पर अपने पितरों के कल्याणार्थ यजमान, पोथी यजमान, उत्सव यजमान बनकर इस पुनीत कार्य में सम्मिलित हो सकते है ।
-: मुख्य कार्यक्रम :- प्रतिदिन प्रातः योग शिविर , पध्यान शिविर, माँ गंगा की भव्य आरती, ऋषिकेश भ्रमण ,मंदिर दर्शन।
-: मुख्य दार्शनिक स्थल :- नीलकंठ महादेव मंदिर , त्रयंवकेश्वर मन्दिर, भूतनाथ महादेव मंदिर, त्रिवेणी घाट,राम झूला, लक्ष्मण झूला, जानकी झूला, परमार्थ घाट, कुंजापुरी देवी मन्दिर, रघुनाथ जी मन्दिर, लक्ष्मण जी महाराज मंदिर, शत्रुघ्न जी मन्दिर, प्रसिद्ध हनुमान मन्दिर आदि के दर्शन करने का सौभाग्य भी आपको प्राप्त होगा ।
-: सेवाएं :- सेवा -11,000 प्रति व्यक्ति (स्पेशल डीलक्स कमरा जिसमे दो भक्त रहेंगे)
सेवा-7,100 प्रति व्यक्ति (डीलक्स कमरा जिसमें दो भक्त रहेंगे )
सेवा-5,100 प्रति व्यक्ति ( आश्रम की व्यवस्था अनुसार )
पोथी यजमान सेवा- 21,000 ( दो भक्तो की सम्पूर्ण व्यवस्था ) ( पित्रो के निमित्त पोथी रखवाने एवं मूल पाठ कराने हेतु )
पोथी यजमान सेवा – 15,000 (अपने घर बैठें ही पित्रो के निमित्त पोथी रखवाने एवं मूल पाठ कराने हेतु )
उत्सव यजमान सेवा- 31,000 ( दो भक्तो की सम्पूर्ण व्यवस्था )
मुख्य यजमान सेवा -51,000 ( चार भक्तो की सम्पूर्ण व्यवस्था )
सूचना :- दी गई सभी सेवाओं में ट्रस्ट के द्वारा सभी भक्तो के लिए रुकने एवं दोनो समय के भोजन, नाश्ता, चाय की उचित व्यवस्था की जाएगी । भक्तो को ऋषिकेश स्वयं के साधन एवं किराए से पहुंचना होगा । और यदि ट्रस्ट के द्वारा आप जाना चाहे तो उसका सम्पूर्ण किराया आपको भुगतान करना होगा ।

ऋषिकेश

ऋषिकेश यात्रा

  • 15 September, 2022
  • 10:00 am 07:00 pm
  • ऋषिकेश

Giuru Grah Seva Charitable Trust

Giuru Grah Seva Charitable Trust