Guru Grah Seva Dham

कथा सीखने का विषय नहीं है

🙏हमें बड़ा आश्चर्य होता है कितने विद्यार्थी सब जगह से वृन्दावन , काशी या अन्य अन्य स्थानों पर जाते हैं
उनसे पूछो क्या कर रहे हों ?
तो जबाब आता है महाराज जी कथा सीख रहे हैं…
📜कथा सीखने का विषय नहीं है
एक बात पक्की है तुम खूब भजन करो ठाकुरजी से प्रेम हो गया तो कथा स्वयं फुटेगी। वो सीखने का विषय नहीं है

🏔एक पर्वत के भीतर कितना जल भरा हुआ था वो तो दो बादल आपस में टकरा कर बिजली गिराकर उसे फोड़ा तो उसमें से झरना निकलने लगा।
🌞ऐसे ही तुम्हारे भीतर आध्यात्म कब से भरा था । ये तो श्रीगुरुकृपा का विद्युत संपात हुआ कि वो रस कथा के रूप में प्रवाहित होने लगा।
🙏ये स्वतः हो तो ठीक है। ये अभ्यास का विषय नहीं है। ये निर्यास का विषय नहीं है।
कथा तो अनुभूति का विषय है ॥
और एक बात पक्की है जो कथा स्वयं अनुभव कर के कही जाएगी उसी कथा का समाज पर प्रभाव पड़ेगा, उसी कथा से ह्रदय मे भगवत भक्ति का उदय होगा । केवल रट के कथा करने से उसका पूर्ण प्रभाव नहीं पढ़ने वाला ।
अतः हमारा निवेदन है पहले कथा की कृपा को कथा के प्रभाव को स्वयं अनुभव करें, उसके बाद दूसरों को श्रवण कराए ।
✨तू कहता कागज की लेखी ।
मैं कहता आँखन की देखी ॥✨

✨परम रसिक श्रध्देय श्री हितेन्द्र कृष्ण जी महाराज ( श्रीधाम वृन्दावन )
Call – 7089500951
Whatsapp – 7089500981

😊ऐसे ही सुन्दर सुन्दर प्रसंगों का आनन्द लेने के लिए महाराज श्री के फेसबुक पेज को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के लाइक करें ।👇

Leave a reply